छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई घातक मुठभेड़ में असम का एक और बहादुर जवान शहीद हो गया है। असम के शहीद सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवान की पहचान दिलीप कुमार दास के रूप में की गई है। असम के चिरांग जिले के बजरली के सरूपेटा से दिलीप कुमार दास को लिया गया था। असम के पूरे गांव में एक निराशा की लहर दौड़ गई है जहां से शहीद दिलीप कुमार दास का स्वागत किया गया है।


दिलीप कुमार दास अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ कर चले गए। दिलीप कुमार दास 2001 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे। संभवत: असम के एक और सीआरपीएफ जवान - बबलू राभा का सोमवार सुबह असम के गोलपारा जिले के दुधोई में उनके पैतृक स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 23 सुरक्षाकर्मी मारे गए और 33 अन्य घायल हो गए।

बीजापुर के जंगलों में घंटों तक बीजापुर के जंगलों में भयंकर बंदूक से लड़ाई हुई। 1 किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की गोलियों से छलनी और छिटकी हुई लाशें बिखरी पड़ी थीं। मुठभेड़ में बचे जवानों में से एक ने बताया कि सेना ने 400 से अधिक नक्सलियों को घेर कर हमला किया था।