/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/09/1-1633770876.jpg)
सीसीएलकर्मी (CCL worker) असम निवासी एम बहादुर क्षेत्री (55वर्ष) का शव शनिवार को अनगड़ा थाना की पुलिस ने डुमरीगढ़ी स्कूल के पास रेल लाइन के पोल नंबर 378 से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
मृतक एम बहादुर छेत्री (M Bahadur Chhetri) बड़ा गोलाई, थाना मारग्रेटा जिला तिनसुनिया असम का निवासी था। असम से रांची तबादला होने के बाद वह अपने दो साथियों के साथ सीएमपीडीआई रांची में नौकरी ज्वाइन करने आ रहा था।
मृतक अपने पुत्र जीतेंद्र छेत्री के साथ हावड़ा-हटिया ट्रेन से रांची आ रहा था। सुबह के करीब तीन बजे वह बोगी से गायब मिला। इसके बाद उसके पुत्र ने रेलवे पुलिस आरपीएफ को इसकी सूचना दी। अनगड़ा थानेदार ब्रजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन से गिरने के कारण बहादुर छेत्री की मौत हुई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |