बीकानेर से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस (Bikaner express) पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में पटरी से उतर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत और कई यात्रियों के घायल हो गए हैं। बचाव दल ने अब तक करीब 20 घायलों को अस्पताल भेजा है। 

बता दें कि बीकानेर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। यह ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी। इसी बीच मैनागुड़ी पार करते वक्त यह हादसा हुआ है।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे में घायल लोगों को ट्रेन से निकालकर स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है।


बता दें कि यह हादसा गुरुवार को शाम करीब 5:15 बजे की है। हादसे में सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं। इनमें से एक डिब्बा पानी में भी उतर गया है, जिसमें से फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

CPRO रेलवे कैप्टन शशिकिरण ने जानकारी दी कि राजस्थान के बीकानेर से ट्रेन में 308 यात्री रवाना हुए थे। इस हादसे की खबर के बाद उन यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0151-2208222 जारी किया गया। वहीं जयपुर के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर- 0141- 2725942 जारी किया गया है। इन नंबरों पर कॉल करके लोग अपने परिजनों की पूरी स्थिति जान सकते हैं।