
कोरोना की तीसरी लहर के बीच देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) का आयोजन किया जा रहा है लेकिन कई प्रतिबंध के बीच और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत की कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस गणतंत्र दिवस पर असम के 14 पुलिस कर्मियों को विशिष्ट और मेधावी सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक (President’s Police Medal) से सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार पाने वालों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (SB), हिरेन चंद्र नाथ को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। नाथ के साथ, 13 कर्मियों को मेधावी सेवा के लिए नामित किया गया था।
विशेष पुलिस महानिदेशक (DGP) कानून और व्यवस्था ने एक ट्वीट में कहा कि “सभी @assampolice कर्मियों को बधाई, जिन्हें विशिष्ट सेवाओं और भारतीय पुलिस के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। सराहनीय सेवाओं के लिए पदक।"
Congratulations to all @assampolice personnel who have been awarded Presidents Police Medal for Distinguished Services and Indian Police Medal for Meritorious Services. @mygovassam pic.twitter.com/lfTiJ9WOe0
— GP Singh (@gpsinghips) January 25, 2022
अन्य कर्मियों को सम्मानित किया जाना है
आरटीएस कमांडऔर होरेन टोकबी
इंस्पेक्टर (APRO) शोमेज़ उद्दीन
एएसआई नूरुल इस्लाम
एएसआई अच्युत दत्ता
कांस्टेबल मुजम्मिल हक
कांस्टेबल रंजू मोनी सैकिया
कांस्टेबल बिपुल बोराही
कांस्टेबल हिरेन हजारिका
कांस्टेबल बुलोन गोहेन
कांस्टेबल आलोक पॉल
कांस्टेबल जगत तमांग
इंस्पेक्टर जय दीप शर्मा
असम पुलिस कर्मियों (Assam Police) के अलावा, अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh Police) पुलिस के तीन कर्मियों को भी राष्ट्रपति का पुलिस पदक मिलेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |