/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/07/image-1607318532.jpg)
गुवाहाटी । पूर्वोत्तः सीमांत (पूसी) रेलवे के अंतर्गत चल रही हालिया स्पेशल ट्रेनों में से एक 05955/05956 डिब्रूगढ़-दिल्ली का परिचालन आगामी 19 दिसंबर से सीमित करते हुए इसे कामाख्या से चलाया जाएगा। वहीं 17 दिसंबर को दिल्ली से चलने वाली 05956 ट्रेन को कामाख्या में ही रोक दिया जाएगा यहां से डिब्रृगढ़ की आगे की यात्रा इस ट्रेन से फिर नहीं होगी।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुभानन चंदा ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन को तर्क संगत बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। डिब्रुगढ़ से होते हुए लंबी दूरी की कई ट्रेनें शुरू की गई है। बोगिबिल पुल होते हुए नार्थ बैंक के रास्ते नई ट्रेनें चलने से विकल्प बढ़ गया है। ऐसे में यहां रखरखाव की समस्या को देखते हुए इस ट्रेन को कामाख्या तक सीमित किया गया है। डिब्रुगढ़ से दिल्ली के लिए विकल्प ज्यादा होना भी इसकी एक वजह है।
विभाग इसकी बजाय अन्य जगहों से कनेक्टिविटी तलाश रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना में बेहतर होते हालात के बीच आगे ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। ट्रेन को सीमित किए जाने के बीच अब नए समय के मुताबिक कामाख्या जंक्शन से परिवर्तित समय के अनुसार यह ट्रेन रोजाना अपराह्न 2.35 बजे रवाना होगी। वहीं दिल्ली से रोजाना रात 11.40 बजे यह ट्रेन कामाख्या की तरफ दौड़ेगी। इस बीच ऊपरी असम में लंबी दूरी की सबसे पुरानी ट्रेन के बंद होने से यहां यात्रियों में थोड़ी निराशा है।
उल्लेखनीय है कि कभी मीटर गेज के जमाने में तिनसुकिया मेल के नाम से चलने वाली ट्रेन बाद में ब्रह्मपुत्र मेल के नाम से यात्रियों की पहली पसंद बनी। इस तरह ब्रह्मपुत्र मेल अब ऊपरी असम से दूर हो जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |