/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/06/a-1612588178.jpg)
असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार (5 मार्च) को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। राज्य के सीएम सर्बानंद सोनवाल माजुली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा जालुकबारी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
असम चुनाव के लिए बीजेपी ने आज 70 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। उम्मीदवारों के नामों के ऐलान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी ने अपने दोनों सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। बता दें कि असम में बीजेपी असम गण परिषद (AGP) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है।
हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि AGP 26 सीटों पर और UPPL 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बार हमारा टारगेट 100 सीट से ज्यादा जीतने का है। उन्होंने कहा कि सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा ये हमारी पर पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा।
गौरतलब है कि असम की 126 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। 2016 में हुए चुनाव में यहां बीजेपी ने सरकार बनाई थी। उसके गठबंधन के 86 प्रत्याशी जीते थे, जबकि लंबे समय तक असम की सत्ता पर काबिज रहने वाली कांग्रेस महज 26 सीटों पर सिमट गई थी। इस बार असम की लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच ही है।
हालांकि, असम विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के एक दिन बाद राज्य की प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों में से एक बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने बीजेपी के साथ सभी संबंधों को खत्म कर लिया था। वह अब कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन में शामिल हो गया है। बीपीएफ ने 2016 में हुए असम विधानसभा चुनावों में 12 सीटों पर जीत हासिल की थी।
मालूम हो कि 126 सदस्यीय असम विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के पहले चरण का मतदान 27 मार्च को और अंतिम (तीसरा) चरण 6 अप्रैल को होगा। सभी चरणों के वोटों की गिनती 2 मई को होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |