भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरू कर दिया है। बिस्वजीत दैमारी राज्य परिषद (राज्यसभा) के उपचुनाव के लिए असम से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं। गौरतलब है कि गुजरात और असम में तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि गुजरात और असम में तीन सीटों पर राज्यसभा का उपचुनाव एक मार्च को होगा। इसमें एक सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन के कारण खाली हुई है।

भाजपा ने इसके साथ ही तेलंगाना उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। तेलंगाना राज्य विधान परिषद के उपचुनाव के लिए पार्टी की ओर से एन रामचंदर राव और गुजुला प्रेमेंद्र रेड्डी का नाम रखा गया है। गुजरात में राज्यसभा की 2 सीटें अहमद पटेल(कांग्रेस) और अभय भारद्वाज (BJP) के निधन के बाद रिक्त हुईं। कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का पिछले साल 25 नवंबर को निधन हो गया था, जबकि अभय भारद्वाज का निधन एक दिसंबर को हुआ था। पटेल और भारद्वाज का राज्यसभा का कार्यकाल क्रमश: अगस्त 2023 और जून 2026 में खत्म होने वाला था।

बोडो फ्रंट के बिस्वजीत दैमारी के पिछले साल नवंबर में ऊपरी सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद असम में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी। उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 में खत्म होने वाला था। उपचुनाव के लिए अधिसूचना 11 फरवरी को जारी की जाएगी और मतदान 1 मार्च को होगा। इसके लिए मतगणना 1 मार्च को शाम में होगी। नियमों के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना चुनाव वाले दिन ही होती है।

एआइयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को असम का दुश्मन करार देते हुए राज्य के मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वह भारतीय एवं असमी संस्कृति की रक्षा के लिए एक अतिवादी हैं।