भारत में पाए जाने वाले नए कोरोना वायरस वेरिएंट 'ओमाइक्रोन (Omicron)' के दो मामलों की चिंता में, एक कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें असम के स्वास्थ्य मंत्री कशब महंत (Kashab Mahanta) ने कहा कि असम सरकार द्वारा जल्द ही नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी की जाएगी।
कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस (corona virus) ओमाइक्रोन (Omicron) के नए संस्करण पर चर्चा करते हुए अन्य बड़े फैसले भी लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि विशेष रूप से, नया संस्करण प्रभावित व्यक्ति को उतना नुकसान नहीं पहुंचाता जितना कि पहले के संस्करण COVID-19 से होता है, लेकिन यह तेजी से फैलता जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री कशब महंत (Kashab Mahanta) ने कहा कि बाजार में पहले से मौजूद टीके भी ओमाइक्रोन (Omicron) के खिलाफ प्रभावी होंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि भारत आने वाले विदेशियों के लिए नई नीतियां बनाई जाएंगी और इसके बाद जल्द ही विस्तृत SOP जारी किया जाएगा।
कैबिनेट (Assam Cabinet) बैठक में लिए गए कुछ अन्य बड़े फैसले नीचे दिए गए हैं-

• नगर निगम चुनाव में अब से बैलेट पेपर को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से बदल दिया जाएगा। वोट डालने के लिए ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।

• अब से अनेक सहकारी समितियां एक ही स्थान पर पंजीकरण करा सकती हैं।

• अब से किसी भी इंजीनियर को लोक निर्माण विभाग (PWD) से अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, हालांकि वे PWD के अलावा अन्य विभागों जैसे WR, PHE या Er से प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं।

• बिश्वनाथ को 584 करोड़ और चराइदेव मेडिकल कॉलेज को 557 करोड़ रुपये देने के लिए राज्य सरकार ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) से अनुदान की व्यवस्था की है।

• मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) जल्द ही 'असम सौरव', 'असम वैभव' और 'असम गौरव' पुरस्कार पाने वालों के नाम की घोषणा करेंगे।

• बिजली विभाग (power department) के 931.91 करोड़ ऋण के बदले इक्विटी होगी।