/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/10/2018_6image_12_42_165560501awasyojna-1639119529.jpg)
राज्य की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारत में सबसे बड़ी प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) कॉलोनी डिब्रूगढ़ जिले में नहरकटिया निर्वाचन क्षेत्र के तहत असम-अरुणाचल सीमा (Assam-Arunachal border) पर पूरी तरह से प्राकृतिक वातावरण में स्थापित की जाएगी।
स्थानीय विधायक तरंग गोगोई (MLA Tarang Gogoi), डिब्रूगढ़ के जिलाधिकारी बिस्वजीत पेगू, जिला विकास आयुक्त संजय दत्ता, स्थानीय राजस्व अंचल अधिकारी शरत गोगोई, जोयपुर विकास खंड विकास अधिकारी रंजीत बुरागोहेन, भाजपा जॉयपुर मंडल अध्यक्ष मृदुल कलिता सहित विभिन्न सरकारी विभागों की टीम नामचांग पहुंची है। जयपुर पंचायत अंतर्गत नमसांग क्षेत्र में बनने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) कॉलोनी के स्थल का दौरा करेंगे। प्राकृतिक वातावरण में स्थापित होने वाली यह भारत की पहली PMAY कॉलोनी है। लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से 32 बीघा भूमि पर बनने वाली मेगा कॉलोनी में 115 आवास गृह, बच्चों के पार्क, आंगनवाड़ी केंद्र, सौर ऊर्जा संचालित बिजली प्रणाली, तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र, स्वच्छता योजनाओं के तहत शौचालय और स्वच्छ होंगे। इस आदर्श कॉलोनी (colony) में गाय, बकरी, बत्तख और मुर्गी पालन की भी व्यवस्था होगी। गरीबी रेखा से नीचे के लाभार्थी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिसमें इस कॉलोनी में एक ही जमीन वाला प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) घर भी शामिल है। वहीं जिला प्रशासन ने कहा कि स्थानीय युवाओं को आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नामसांग के पास बुरहीडीहिंग नदी के तट को भी पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया जाएगा।फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |