
आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (AYUSH Minister Sarbananda Sonowal) ने मंगलवार को ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म 'अमेजन' (Amazon)पर आयुर्वेदिक स्टोर (Ayurveda store) का लोकार्पण किया। सोनोवाल ने कहा कि कोविड-19 के लिए आयुर्वेद, सिद्ध, होम्योपैथी दवाओं को वैज्ञानिक रूप से विकसित करना और जनता तक पहुंचने के लिए इन उत्पादों का एक मजबूत विपणन नेटवर्क स्थापित करना महत्वपूर्ण है।
इस कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्रालय लोगों को कोविड से बचाने के लिए अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा विकसित आयु-रक्षा किट, बाल-रक्षा किट और स्वास्थ्य रक्षा किट को भी बढ़ावा दे रहा है।
इन किटों को अमेजन ई-कॉमर्स (amazon e-commerce) प्लेटफॉर्म के जरिए जनता के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
Glad to virtually launch the Ayurveda Store on @amazonIN along with colleague Shri @DrMunjparaBJP ji. The dedicated storefront will be a catalyst for growth & popularisation of Ayurveda products and make possible easily availablity & delivery across the country. pic.twitter.com/OcNIejm3bz
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) February 8, 2022
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |