/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/16/a-1608095315.jpg)
कोहरे को देखते हुए रेलवे अब अवध आसाम एक्सप्रेस को भी निरस्त करने जा रहा है। इससे गुवाहाटी की ओर जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ट्रेन 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक डिब्रूगढ़ से नहीं चलेगी। यह ट्रेन 18 दिसंबर से दो फरवरी तक लखनऊ नहीं आएगी।
इसी तरह ट्रेन 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस स्पेशल लालगढ़ से 19 दिसंबर से तीन फरवरी तक रद रहेगी। ट्रेन 05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल 22 दिसंबर से 26 जनवरी तक आरंभिक स्टेशन डिब्रूगढ़ से नहीं चलेगी, जबकि वापसी में ट्रेन 0593 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 25 दिसबंर से 29 जनवरी तक नहीं चलेगी। ट्रेन 01803 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल 19 दिसंबर से 31 जनवरी तक दोनों दिशाओं में प्रत्येक शनिवार व रविवार को निरस्त रहेगी।
रेलवे ने तीन ट्रेनों का इगतपुरी में ठहराव हटा दिया है। अब कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल और गोरखपुर एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल इगतपुरी नहीं रुकेगी। वहीं सोमवार को ट्रेन 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल निरस्त हो गई, जबकि वापसी में 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल 16 को निरस्त होगी।
मालगाड़ी का इंजन फेल होने से सोमवार को कई ट्रेनें बीच रास्ते में खड़ी हो गईं। ट्रेन 02555 गोरखधाम स्पेशल दो घंटे और 02573 हमसफर स्पेशल डेढ़ घंटे प्रभावित हुई, जबकि 02220 सुहेलदेव स्पेशल सवा दो घंटे, 04208 पद्मावत स्पेशल सवा एक घंटे और 02557 सप्तक्रांति स्पेशल आधा घंटे लेट हुई।
ऊर्जा संरक्षण दिवस पर उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण की ओर से आयोजित ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत अशोक मार्ग स्थित पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम कार्यालय को सरकारी भवन की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिया गया। इस आफिस में 180 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगा है। इनसे अब तक 2.30 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |