थाना मसूरी इलाके में गंग नहर रेलवे पुल के नजदीक नहर में ना रहा एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। साथियों ने युवक की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद स्थानीय गोताखोर लगाए गए लेकिन उन्हे भी युवक का पता नहीं चल सका। बाद में एन एनडीआरएफ की टीम को यह सूचना दी गई। सूचना के आधार पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई लेकिन 48 घंटे बाद भी युवक का सुराग नहीं।

घटना 28 मई की है। अशरफ पुत्र नसीर अली जो कि मूल रूप से असम के कोकराझार का निवासी है। मसूरी इलाके में ही रहता था। वह थाना मसूरी क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे पुल के नज़दीक गंग नहर में अपने अन्य साथियों के साथ नहा रहा था। अचानक पानी के तेज बहाव के कारण वह बह गया। शुरुआती दौर में उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उनका प्रयास असफल रहा। इसके बाद उन्हाेंने शोर मचा दिया। आनन-फानन में युवक को तलाश करने के लिए स्थानीय गोताखोर लगाए गए लेकिन उन्हें भी कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुटी गई। हैरान कर देने वाली बात है कि 48 घंटे बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका।

इससे पहले भी इस इलाके में इस तरह की कई घटना हो चुकी हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस ने तेज बहाव वाले स्थान पर लोगों को नहाने पर रोक लगाई हुई है लेकिन इसके बावजूद भी लोग यहां नहातें हैं और आए दिन इस तरह की घटनाए हाेती रहती हैं। अब एक और युवक की जान चली गई। 48 घंटे बाद भी युवक का सुराग नहीं लगने के चलते आशंका यही जताई जा रही है कि युवक की मौत हो गई होगी।