प्रतिबंधित संगठन उल्फा (इंडिपेंडेंट) (ULFA) ने इस साल मई में घोषित किया गया एकतरफा संघर्षविराम अगले 3 महीने के लिए रविवार को बढ़ा दिया है। प्रेस को जारी किए गए एक बयान में संगठन के प्रमुख परेश असोम ने कहा कि सार्वजनिक हित के मद्देनजर अगले 3 महीने के लिए संघर्षविराम को विस्तार दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि उल्फा (आई) इस दौरान किसी भी प्रकार की सशस्त्र गतिविधि नहीं करेगा। संगठन ने महामारी को देखते हुए 15 मई को 3 महीने के लिए एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा की थी।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार के सत्ता में आने और 10 मई को हिमंत बिस्व सरमा (Himanta biswa sarma) के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद ही उल्फा (आई) ने यह कदम उठाया था। 

संगठन की ओर से बताया गया था कि कोविड महामारी के कारण 14 अगस्त को एक बार फिर 3 महीने के लिए संघर्षविराम को विस्तार दिया गया था। बताया जा रहा है कि संघर्षविराम के दौरान उल्फा (आई) किसी हिंसक गतिविधि को अंजाम नहीं दे रहा लेकिन नए सदस्यों की भर्ती कर रहा है।