असम (Assam) के तिनसुकिया जिले के फिलोबाड़ी में फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों के सामने उनकी एक शिक्षिका को कथित तौर पर घुटने टेकने और माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद जिला प्रशासन को इसकी मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश देने पड़े।

सड़क पर प्रदर्शनकारी छात्रों (Student Agitating) के सामने हाथ जोड़कर घुटने के बल खड़ी महिला शिक्षिका का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस (congress) ने इसकी निंदा की है। 

वहीं, प्रदर्शनकारियों में शामिल ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) के एक वरिष्ठ नेता को कथित रूप से आंदोलनकारी छात्रों को उकसाने के लिए संगठन से निष्कासित कर दिया गया है।