/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/03/a-1606965222.jpg)
असम के कोकराझार में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। दरअसल पुलिस की टीम ने अभियान चलाते हुए कोकराझार थाना क्षेत्र के बाथौगुरी गांव में छापेमारी की।
पुलिस को यहां के मछली तालाब के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुआ। बरामद हथियार व गोला-बारूदों में एक एके-47 राइफल, 7.62 एमएम की पिस्तौल के 290 जिंदा कारतूस और प्वाइंट 303 एमएम की 19 जिंदा कारतूस शामिल है।
बता दें कि बीटीसी चुनाव के मद्देनजर बीटीसी के चारों जिलों में पुलिस का सघन तलाशी अभियान जारी है। पिछले 3 महीनों के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।
पुलिस महानिदेशक ने बीटीसी चुनाव के मद्देनजर कोकराझार में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा हालात का जायजा लिया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चुनावों के दौरान किसी को भी गड़बड़ी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |