/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/04/assam-police-1641288058.jpg)
भ्रष्टाचार के खिलाफ तगड़ी मुहिम छेड़ चुकी Assam Police ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके चलते दिसपुर सचिवालय में वरिष्ठ सहायक WPT को रिश्वत लेते पकड़ा है। असम पुलिस ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है।
Assam Police ने लिखा है कि Senior Assistant WPT Smt Seema Devi को आज Dispur Secretariat में 4000 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
असम पुलिस ने यह भी सूचना दी है कि 4000 रूपये की रिश्वत के अलावा सीमा देवी के बैग से 99000 रूपये भी बरामद किए गए हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |