कांग्रेस ने आज से असम में विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी। एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने सीएए को कभी नहीं लागू करने की बात की, इस पर असम के मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि यहां पर कोई भी सीएए पर चर्चा नहीं करता है। 

हेमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि आप सोशल मीडिया चेक कर सकते हैं, यहां कोई भी सीएए पर चर्चा नहीं कर रहा है। असम के लोग यहां इस बात की चर्चा करने में व्यस्त हैं कि असम सरकार ने राज्य की बच्चियों को स्कूटी उपहार में दी है। यही नहीं, यहां के लोग इस चर्चा में व्यस्त रहते हैं कि राज्य सरकार लड़कों को टू-व्हीलर देने वाली है। कांग्रेस अभी भी 50 साल पीछे है और बासी मुद्दे उठाकर ला रही है। इसके अलावा, असम के मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने यह भी कहा कि वो असम को किससे बचाना चाहते हैं। 

हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि अगर वो किसी से असम को बचाना ही चाहते हैं तो पहले अप्रवासी मुसलमानों के खिलाफ खड़े हो और यह कहें कि हम असम की संस्कृति को बचाएंगे। बता दें कि आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी असम में 'असम बचाओ यात्रा' की शुरुआत कर दी है। इस दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित किया और कहा कि अवैध इमिग्रेशन एक मुद्दा है, लेकिन असम के लोगों में वो क्षमता है कि इस मुद्दे को वे खुद सुलझा सकते हैं। राहुल सहित कांग्रेस के नेता 'नो सीएए' (सीएए नहीं) का गमछा पहने नजर आए।