/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/11/28/01-1669606492.jpg)
असम ने अंतरराज्यीय सीमा पर एक विवादित क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद मेघालय के लिए लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को छह दिन के बाद हटा लिया।
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री शिंदे ने महाराष्ट्र में असम भवन के निर्माण का ऐलान किया
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि असम से वाहनों को अब मेघालय में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने कहा, जहां भी आवश्यक है, वहां वाहनों को सुरक्षा घेरे में ले जाया जा रहा है। अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त की व्यवस्था की गई है। असम पुलिस ने एक परामर्श जारी कर लोगों से मंगलवार को हुई घटना के बाद पड़ोसी राज्य की यात्रा करने से बचने को कहा था।
ये भी पढ़ेंः उल्फा-आई को 'फंडिंग' करने के आरोप में तीन व्यवसायी गिरफ्तार
गौरतलब है कि वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में असम-मेघालय सीमा पर अवैध लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को गत मंगलवार की तड़के पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |