/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/12/a-1602480331.jpg)
असम में मौजूद कामाख्या मंदिर कल से फिर से आज से खुल गए हैं। भक्त अब मंदिर में जा सा सकते हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते यह मंदिर बंद कर दिया गया था। बता दें कि दुर्गा पूजा से पहले असम के कामाख्या मंदिर को भक्तों के लिए जा से खोल दिया गया है।
सीमित ने बताया कि मंदिर के दरवाजे आज खोल दिए गए हैं। हालांकि अभी आंतरिक गर्भगृह अभी बंद रहेगा। वहीं देवालय परिसर का द्वार आज सुबह आठ बजे से सूर्यास्त तक खुला रहेगा।
कामाख्या देवालय प्रबंधन समिति के मुताबिक, मंदिर का देवलया परिसर द्वार सुबह 8 बजे से सूर्यास्त तक खुला रहेगा। जहां पर प्रत्येक भक्त के लिए अधिकतम समय 15 मिनट होगा। COVID-19 महामारी के कारण मंदिर को इस साल के शुरू में बंद कर दिया गया था।
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय (MHA) ने कंटेनमेंट जोन के बाहर नए दिशा-निर्देश लागू किए हैं, जिसके मुताबिक धीरे-धीरे सभी लोगों को जिंदगी पटरी पर आ रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |