
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए असम की जनता ने सरकार को जमकर पैसा दिया है। इस खुलासा वित्तमंत्री हिमंता बिश्व सरमा लगातार करते आ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि AssamCares में अब 100 करोड़ रूपए आ चुके हैं जो अपने आप में एक ऐतिहासिक है। Inching towards historic Rs 100 crores!
Tweets by dailynews360
इतना ही नहीं बल्कि मंत्री ने यह भी का है कि हमारे पास Assam Arogya Nidhi मे
97.92 करोड़ रूपए दान के रूप में इकट्ठा हो चुके हैं। उनके मुताबिक यह राशि #Covid_19 से लड़ने के लिए जनता द्वारा दी गई है। यह राशि 45367 सम्मानित दान दाताओं द्वारा दी गई है।
Never before in my long political / govt career I have come across a moment like this when people so overwhelmingly came out to join a cause. We've 97.92 crores under Assam Arogya Nidhi as donations for #Covid_19.
Gratitude 45367 donors. pic.twitter.com/ttFH6X8tir
वित्तमंत्री ने कहा है कि हमने AssamCares Financial Outreach Scheme के तहत देश के अन्य राज्यों में रहने वाले असम के नागरिकों तक पहुंच बनाई जा रही है तथा उनको राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा है कि अब तक 4.32 लाख नई कॉल्स आ चुकी है तथ 2.08 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं। आपको बता दें कि असम भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है जिससे लड़ने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |