/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/06/prafulla-1615006308.jpg)
असम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें असम में 126 सीटों पर चुनाव हो रहे और भाजपा ने गठबंधन के तहत असम गण परिषद (AGP) को 26 सीटें चुनाव के लिए दी हैं। इसी कड़ी में भाजपा ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल कुमार महंत सहित 5 असम गण परिषद (AGP) विधायकों को आगामी असम विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने से इनकार कर दिया है।
महंत के अलावा भाजपा के सहयोगी दल एजीपी ने लखीमपुर के विधायक उत्पल दत्ता, नहरकटिया के विधायक नरेन सोनोवाल और कमालपुर के विधायक सत्यब्रत कालिता को टिकट नहीं देने का फैसला किया है। महंत 1985 से लगातार छह बार से बरहमपुर सीट से जीत रहे हैं। लेकिन अब भाजपा ने इस बार जीतू गोस्वामी को बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र में उतारा है। भगवा पार्टी ने तीन अन्य सीटों- लखीमपुर, कमालपुर और नहरकटिया में उम्मीदवारों की घोषणा की है।
बीजेपी के तीन नए चेहरे मनब डेका, दिगंत कलिता और तरंगा गोगोई इन तीन सीटों से चुनाव लड़ेंगे। 2016 में, एजीपी ने 27 सीटों पर चुनाव लड़ा और 14 में जीत हासिल की थी। एजीपी के अध्यक्ष अतुल बोरा ने कहा कि इस बार पार्टी 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली में इलाज करा रहे महंत गुवाहाटी लौट आए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पूर्व सीएम प्रफुल्ल मंहत 15 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकतें हैं या फिर कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |