
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि असम में डबल इंजन की सरकार बनेगी। दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को असम में है। दावा किया कि जनता ने बता दिया है कि वह असम में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है।
असम के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास के साथ बरपेटा जिले में कई चुनावी सभाओं में शाहनवाज ने कहा कि हर सभा में स्थानीय जनता में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिला।
असम की जनता ने तय कर लिया है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में भी असम की जनता भाजपा के नेत्तृत्व में ही सरकार बनाने के लिए खुलकर मतदान करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगी। मंत्री ने कहा कि असम के विकास के लिए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जबरदस्त काम किया है और ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को फलीभूत किया है।
Sharing a few pics from the public meeting addressed in #Sorbhog https://t.co/603Dzv4BcB pic.twitter.com/uAzZb7XwdY
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) March 31, 2021
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |