/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/04/Himanta-Biswa-Sarma-2-1617511016.jpg)
असम के विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार किए जा रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों दल चुनाव प्रचार में व्यस्त है। हाल ही में असम के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने क बहुत ही हैरान कर देने वाला बयान दिया है, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है। देश में जहां एक तरफ कोरोना आतंक मचा रहा है दूसरी ओर बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि “अब मास्क लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि वायरस अब नहीं हैं ”।
देशभर में कोरोना वायरस के रोज नए केस सामने आ रहे हैं कुछ राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई, इस दौर में बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा का यह बयान सामने आया है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के करीब 90 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। हिमंत बिस्व सरमा ने हैरानी जताते हुए कहा कि “लोग मास्क पहन कर डर बढ़ा रहे हैं, जबकि असम में मास्क पहनने की जरूरत नहीं है ”। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में जब मास्क पहनने की जरूरत होगी तो वह बता देंगे।
मीडिया से बात करते हुए हिमंता ने कहा कि “हमको इकॉनमी को भी रिवाइव करना है। मास्क पहनेंगे तो ब्यूटी पार्लर कैसे चलेंगे? ब्यूटी पार्लर चलना भी जरूरी है। हम लोगों को बोल के रखे हुए हैं कि यह अंतरिम राहत है। जिस दिन मुझको लगेगा कोविड है उस दिन सबको मास्क पहनना पड़ेगा ”। एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और बीजेपी नेता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने को कह रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |