असम में एक अप्रैल को हुए दूसरे चरण के मतदान के दौरान भीड़ पर गोली चलाने के मामले में विधानसभा के उपाध्यक्ष अमीनुल हक लश्कर से दूसरी बार पूछताछ की गई। साथ ही उनके पांच अंगरक्षक पुलिसकर्मियों को निलंबित करा दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि 1 अप्रैल को सोनाई निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 463 पर भाजपा और एआईयूडीएफ समर्थकों के बीच झड़प के बाद लश्कर के अंगरक्षकों की गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक अमीनुल हक से पिछले 48 घंटों में दो बार कई घंटों तक पूछताछ के बाद उनका बयान दर्ज किया गया।

कचार के एसपी भंवरलाल मीणा ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष से जुड़े नौ पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है। इनमें से पांच को गोलीबारी के कारण निलंबित किया गया है।

एसपी ने कहा लश्कर चुनाव प्रत्याशी के तौर पर मतदान बूथ पर जा सकते हैं, लेकिन अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ बूथ पर नहीं जा सकते। इस बीच कचार जिले की उपायुक्त कीर्ति जल्ली ने इस घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। धनेहोरी की ग्राम प्रधान लुत्फा बेगम ने बताया कि जब मतदान जारी था, तब लश्कर बूथ पर चले गए, जिसका लोगों ने विरोध किया।