असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को भरोसा जताया कि भाजपा हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी और लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी क्योंकि ‘लोग पिछले पांच वर्षों में सकारात्मक कार्यों से खुश हैं।’ मंत्रिमंडल के सहयोगी डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने तीन चरणों के चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में मतदान के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया।

सोनोवाल ने कहा, ‘भाजपा दूसरी बार असम में सरकार बनाएगी। लोग असम में भूमि, संस्कृति, विरासत, भाषा के संरक्षण के लिए हमारे कार्यों से खुश हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में उत्साह के साथ भागीदारी की है। ’

सोनोवाल ने कहा कि भाजपा की ‘मूल्य आधारित राजनीति’ के कारण इस चुनाव में पार्टी के लिए बेहतर परिणाम आएंगे। उन्होंने चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और सहयोगी दलों-अगप और यूपीपीएल का भी आभार जताया।