असम के कार्बी आंगलोंग जिले में दो ट्रकों से करीब सात करोड़ रुपए मूल्य की नशीली दवाओं के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

ये भी पढ़ेंः असम में 10 हजार पदों पर होगी भर्ती, CM सरमा ने कहा- नौकरियों के अपने वादे को पूरा करने पर प्रतिबद्ध


पुलिस के मुताबिक देर रात सूचना के आधार पर पुलिस ने असम-नागालैंड सीमा के पास खटखाटी क्षेत्र में दो ट्रकों को जांच के लिए रोका। जांच करने पर एक ट्रक से 30,000 याबा टैबलेट और दूसरे ट्रक से 55 साबुन की पेटियों में पैक 757.15 ग्राम हेरोइन मिला। 

ये भी पढ़ेंः असमः लिबरेशन टाइगर्स ऑफ ट्राइबल्स का सदस्य गिरफ्तार, मिले ऐसे हथियार


पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोलियों और हेरोइन की कीमत करीब सात करोड़ रुपए बताई गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट पर पुलिस को इस सफलता पर बधाई दी।