गुवाहाटी। इस समय पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की राजनीति काफी जोरों पर है। अन्य राज्यों के साथ पूर्वोत्तर में भी भाजपा की पैठ बढ़ती जा रही है। इसी के चलते विरोधी पार्टियां भी भाजपा के समर्थन में आ रही हैं। अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि पूर्वोत्तर में चुनाव लड़ने वाले सभी दलों को यह समझना चाहिए कि आखिरकार उन्हें भाजपा का समर्थन करना ही होगा।

यह भी पढ़े : IIT-Guwahati ड्रॉपआउट ने ई-कचरे से कीमती धातु निकालने के लिए बायो-रिफाइनरी बनाई

मोदी देश के सबसे बड़े नेता

नगालैंड में जदयू और राकांपा के एनडीपीपी-भाजपा को समर्थन देने को लेकर सरमा ने कहा कि पूर्वोत्तर में प्रवेश करने से पहले सभी दलों को यह समझना चाहिए कि पानी समुद्र में बह जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े नेता हैं, हर कोई उनका पक्ष लेता है। हालांकि, सरमा ने यह पूछे जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या नगालैंड के विकास ने जदयू सुप्रीमो और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में वापसी का संकेत दिया है।

यह भी पढ़े : जासूसी मामले में असम पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया

राहुल गांधी की कोई नहीं सुनता

सीएम सरमा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने उन पर ज्यादा शोध नहीं किया है। लेकिन नीतीश कुमार के साथ आप किसी चीज की गारंटी नहीं दे सकते। साथ ही राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि उन्होंने कई ऐसे बयान दिए, जिससे कुछ लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, सरमा ने दावा किया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि भारत में कोई भी उनकी बात नहीं सुनता है।