अनिमेष भुइयां (Animesh Bhuyan) की मां ने जोरहाट लिंचिंग मामले के मुख्य आरोपी नीरज दास की मौत पर संतोष जताया है। बता दें कि पुलिस हिरासत से भागने के प्रयास में आरोपी नीरज (Niraj Das) की सड़क हादसे में मौत हो गई। लिंचिंग की घटना में AASU कार्यकर्ता अनिमेष भुइयां की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
अनिमेष भुइयां की मां ने कहा कि "अगर वह जिंदा रहता तो और लोगों को मार सकता था। उसकी मां को भी मेरी तरह ही दर्द हो सकता है। इसके बावजूद मुझे कुछ सुकून मिलता है।" अनिमेष के पिता ने मुख्य आरोपी की " मौत पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि नीरज के नेतृत्व में भीड़ ने उसके मासूम बेटे की हत्या कर दी "।
नैतिक प्रवर्तन के एक भयावह मामले में जोरहाट में भीड़ द्वारा हमला किए जाने के दौरान अनिमेष भुइयां (Animesh Bhuyan) की मौत हो गई। युवक असम के गोलाघाट इलाके के खुमताई का रहने वाला था।
लिचिंग की घटना के बाद, AASU ने मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) से स्थिति की जांच करने और सभी अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है। इस घटना की असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद (AJYCP) ने भी आलोचना की है।