/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/23/1-1640256802.jpg)
देश में जानवरों को सुरक्षित आवास देने के लिए राज्यों में नेशनल पार्क बनाए गए हैं. जो कई प्रकार के जानवरों का डेरा बनते हैं. वहीं कई बार ऐसी जगहों पर इंसानों की आवाजाही को देख जानवरों में भगदड़ की खबरें भी सामने आती रहती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से देखा जा रहा है, जिसमें असम के मानस नेशनल पार्क (Manas National Park) में एक भारी भरकम गैंडे (Angry rhinoceros) को टूरिस्ट वैन का पीछा करते देखा गया है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक वयस्क गैंडे को गुस्से में देखा जा सकता है. वह जंगल में इंसानों की आवाजाही से काफी गुस्से में दिखाई दे रहा है. जिसके कारण वह एक टूरिस्ट वैन पर हमला करने के उद्देश्य से उसके पीछे भागता दिख रहा है.
फिलहाल इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर हर किसी के पसीने छूट गए हैं. वीडियो में हमें गैंडे को गाड़ी के पीछे भागते देखने के साथ ही कई लोगों के चिल्लाने की भी सुनाई देती है. खबरों के अनुसार यह घटना 22 दिसंबर की बताई जा रही है. जो की असम के मानस नेशनल पार्क के बहबरी रेंज में हुई है.
इंटरनेट पर सामने आए इस वीडियो में वयस्क गैंडे को पार्क में तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है. वहीं गैंडा वाहन को काफी दूरी तक खदेड़ते भी दिख रहा है. असम के लोकल समाचार चैनल नॉर्थईस्ट लाइव के अनुसार वन रक्षकों के हस्तक्षेप के बाद ही पर्यटकों को गुस्साए गैंडे के प्रकोप से बचाया गया.
An Angry rhino chasing tourist vehicle at Manas National Park Assam. pic.twitter.com/1SsmsaBGMN
— Nandan Pratim Sharma Bordoloi ?? (@NANDANPRATIM) December 22, 2021
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |