/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/23/ambulance-1614072259.jpg)
गुवाहाटी के एक अस्पताल में एक मरीज को शिफ्ट करते समय 108 सेवाओं एंबुलेंस में आग लग गई। यह घटना असम के गुवाहाटी के काहिलीपारा इलाके घटीत हुई है। हालांकि, मरीज और एम्बुलेंस चालक दल को बचाने में सफल रहे। किसी तरह की मरीज और ड्राइवर को नुकसान नहीं हुआ है। एम्बुलेंस में कुछ यांत्रिक खराबी के कारण आग लगने की वजह बताई जा रही है।
फायर टेंडर्स को घटनास्थल पर ले जाया गया और उन्होंने आग बुझाई। एंबुलेंस असर पंजीकरण संख्या- एएस-01-जेसी -7128, आग में पूरी तरह से नष्ट हो गई है। गुवाहाटी पुलिस के सहायक आयुक्त (एसीपी) हिमांशु दास ने कहा कि आग तब भड़की जब मरीज और एम्बुलेंस चालक दल वाहन के अंदर थे। लेकिन दोनों को बचा लिया गया है और अब आग के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच शुरू की गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |