मिशन असम के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस मिशन यूपी की तैयारी में जुट गई है। जो टीम छत्तीसगढ़ के नेताओं की असम भेजी गई थी, अब उसी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तैयारी उतारा जा रहा है। इसके पहले उत्तर प्रदेश की जमीन को जानने के लिए पंचायत चुनाव में पहले कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा। कांग्रेस के केंद्रीय नेत्रृत्व का भरोसा लगातार छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि एक के बाद एक देश के अलग-अलग राज्यों के चुनावों की महती जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी टीम को मिल रही है।

असम के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए काम करेंगे। जी हां जिस तरह से असम में करीब तीन महीने पहले यहां से टीम तैनात की गई थी, उसी तरह से उत्तर प्रदेश में भी जल्द तैयारियां शुरू होंगी। हालांकि इसके पहले यूपी में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को कई बार ट्रेनिंग दी गई है। यह टीम जल्द उत्तर प्रदेश रवाना होगी।

विधानसभा के लिए असम में जो लोग पसीना बहा रहे थे, उन्हें ही उत्तर प्रदेश के लिए भेजा जाएगा। वहां क्या मुद्दे होंगे इसे लेकर असम चुनाव के प्रभारी सचिव, कांग्रेस विधायक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय का कहना है कि वहां के स्थानीय मुद्दों के साथ हम छत्तीसगढ़ का रोल मॉडल पेश करेंगे। रणनीति वही होगी जिसके तहत कांग्रेस 15 सालों के बाद सत्ता में वापस आई थी।