तिनसुकिया (असम)। नाइजीरिया (Nigeria) से असम लौटा 57 वर्षीय एक व्यक्ति, उसके परिवार के चार सदस्य और उसकी घरेलू सहायिका कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona positive) पाए गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

तिनसुकिया के उपायुक्त नरसिंह पवार संभाजी ने बताया कि उनके नमूने संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं या नहीं।

उन्होंने बताया कि संक्रमित पाया गया व्यक्ति एक सप्ताह से अधिक समय पहले नाइजीरिया के लागोस से लौटा था।

संभाजी ने कहा, ‘‘डिब्रूगढ़ में क्षेत्रीय चिकित्सकीय अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) द्वारा विकसित की गई एक किट के जरिए छह लोगों के ओमीक्रोन से भी संक्रमित होने का पता चला। बहरहाल, उनके नमूनों को संपूर्ण-जीनोम अनुक्रमण और पुष्टि के लिए जोरहाट स्थित उत्तर पूर्व विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान भेजा गया है।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘दो-तीन दिन में संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद सटीक स्थिति का पता लगेगा।