/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/05/12/2-1589287351.jpg)
लॉकडाउन की वजह से धनबाद में असम के एक दर्जन से ज्यादा युवक फंसे हुए हैं। ये युवक अब घर लाैटना चाहते हैं। अपनी मांग को धनबाद जिला प्रशासन और असम सरकार तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को यहां रणधीर वर्मा चाैक पर धरना दिया।
वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से ही लॉकडाउन चल रहा है। किसी भी तरह के प्रदर्शन-धरना आदि पर पूर्णतया रोक है। ऐसे में मंगलवार को असम के लगभग एक दर्जन युवकों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। सभी घर भेजने की मांग कर रहे थे। युवकों ने बताया कि धनबाद में रहकर कपड़ा फेरी का काम करते थे। लॉकडाउन की वजह से उनका धंधा बंद है। खाने-पीने की परेशानी हो रही है। पैसा भी खत्म हो चला है। पुलिस-प्रशासन ने युवकों को समझा-बुझाकर जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
रणधीर वर्मा चौक पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एसके पांडेय ने बताया कि युवक अपनी बात रखने के लिए यहां पहुंचे थे। इन्हें स्वास्थ जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। रिपोर्ट मिलने के बाद सभी को गोल्फ ग्राउंड भेज दिया जाएगा। वहां से असम भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |