/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/10/1-1633839707.jpg)
नागांव केंद्रीय कारागार (Nagaon Central Jail) और विशेष कारागार में सितंबर में कुल 85 कैदियों की जांच में एचआईवी संक्रमण (HIV) की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नागांव बीपी सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ एलसी नाथ ने यहां शुक्रवार को बताया कि 85 एचआईवी संक्रमितों में से 45 विशेष कारागार के हैं और 40 नागांव के केंद्रीय कारगार के हैं।
डॉ. नाथ ने कहा कि ये सभी नशे की लत के कारण संक्रमित हुए। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में पिछले महीने चार महिलाओं समेत 88 लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
नागांव जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, ज्यादातर एचआईवी संक्रमित कैदी नशे के आदी हैं। वे प्रतिबंधित दवाएं लेने के लिए एक ही सुई का प्रयोग करते थे, जिससे वे संक्रमण के शिकार हुए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |