धुबरी (असम). असम के कोकराझार जिले में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-17 पर एक सवारी बस की सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, आम लोगों और पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन से यात्रियों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल भिजवाया. हमारी सूचना के मुताबिक, सात यात्रियों की मौत हुई है.

उन्होंने कहा कि हादसे में घायल 20 अन्य यात्रियों का गुवाहाटी और इलाके के आसपास के विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवदेना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.