असम में गुवाहाटी के पास खेतड़ी में पुलिस ने कुल 109 मवेशियों (cattle) को ले जा रहे 6 ट्रकों को जब्त कर लिया है। गुवाहाटी पुलिस  (Guwahati police) ने बताया कि “खेत्री पीएस से एक पूर्वी गुवाहाटी पुलिस विभाग (EGPD) की टीम ने आज सुबह 6 ट्रकों को रोका और 109 मवेशियों का पता लगाया। इस सिलसिले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है ”।
जानकारी के लिए बता दें कि पूर्वोत्त राज्यों में मवेशियों की भारी मात्रा में तस्करी की जाती है। सबसे ज्यादा तस्करी करने वाल जीव गाय, जिसका मांस विदेशों में भारी मात्रा में खाया जाता है। बीफ (beef) अभी के समय में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला मांस है। इस कारण स गाय की तस्करी की जाती है।