/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/16/Srimanta-Sankardev-1634370922.jpg)
महान वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव (Vaishnava saint Shrimanta Sankardev) की 573वीं जयंती असम के जोरहाट जिले के कहारगांव नामघर, तेओक में दिन भर के कार्यक्रम के साथ मनाई गई है। वरिष्ठ नागरिक बुधिन बोरदोलोई ने झंडा फहराया और श्रीमंत शंकरदेव के बारे में बताया है। कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन करते हुए रंगारंग पारंपरिक जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर विभिन्न छात्रों ने बोरगीत, कृष्ण नृत्य (नृत्य) किया। नामघर परिसर में भौना बिपरा दामूदर का मंचन किया गया। राज्य के अन्य हिस्सों की तरह जमुगुरीहाट में भी श्रीमंत शंकरदेव (Shrimanta Sankardev) की 573वीं जयंती मनाई गई। बरेछार रायज सभा, जमुगुरीहाट ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रीमंत शंकरदेव की 573वीं जयंती मनाई।
श्रीमंत शंकरदेव की जयंती (Shrimanta Sankardev) हर साल दो-तीन दिन के एजेंडे के साथ-साथ रायज शोभा द्वारा धूमधाम से मनाई जाती है। लेकिन महामारी के कारण, उत्सव को केवल सीमित अनुष्ठानों तक सीमित कर दिया गया था। इस बार श्रीमंत शंकरदेव का जन्मदिन उत्तरी जमुगुरी के समधारा के नामघर में कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन करते हुए एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ मनाया गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |