/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/05/bopt-cml-detection-gsr-gunshot-residue-analysis-title-1630824986.jpeg)
पिता की सर्विस पिस्टल (Service Pistol) से खेलते हुए 4 साल के बच्चे के सिर में गोली लगने वाले मामले ने हड़कंप मचा दिया है। घटना कलियाबोर की है जो नागांव जिले के उलुवानी पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है। बता दें कि मनोज नाम का लड़का तिलक बोरदोलोई का बेटा है, जो उलुवानी पुलिस चौकी में सहायक उप निरीक्षक है।
पुलिस क्वार्टर में पिस्तौल से खेलते समय दुर्घटनावश खुद को गोली मार ली गई थी। फिलहाल लड़के का तेजपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (TMCH) में इलाज चल रहा है। इस बीच, उलुवानी पुलिस चौकी के प्रभारी नबा कुमार दास ने कहा कि इस संबंध में एक मजिस्ट्रेट के मार्गदर्शन में उच्च स्तरीय जांच की जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |