सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 31वीं बटालियन (Battalion), गोसाईगांव ने बटालियन मुख्यालय गोसाईगांव (Hqr Gossaigaon) में कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित तरीके से अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया।

विभिन्न प्रकार के खेल/एथलेटिक पर अंतर-कंपनी प्रतियोगिताएं, पेशेवर कौशल कार्यक्रम, विभिन्न संस्कृतियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programmes) आयोजित किए गए और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। SSB परिवारों और बच्चों ने भी विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
31वीं बटालियन (31st Battalion) के कमांडिंग ऑफिसर दिव्य रंजन सिंह (Divya Ranjan Singh) ने 31वीं बटालियन के सभी अधिकारियों के साथ SSB के महानिदेशक, फ्रंटियर गुवाहाटी और उप महानिरीक्षक, सेक्टर मुख्यालय SSB बोंगईगांव की ओर से सभी SSB कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।