/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/17/1-1634442257.jpg)
असम (Assam) में 30 अक्टूबर को विधानसभा (assembly by-election) की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को नाम वापसी के बाद अब कुल 31 उम्मीदवार (31 candidate) मैदान में हैं, राज्य निर्वाचन विभाग की तरफ से यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
आठ उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद अब गोसाईगांव, भवानीपुर, तमुलपुर, मरियानी और थोवरा विधानसभा क्षेत्रों में कुल 31 उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला है। विज्ञप्ति में बताया गया कि नाम वापस लेने वालों में तीन तमुलपुर से चुनाव मैदान में थे जबकि पांच गोसाईगांव से चुनाव लड़ रहे थे।
गोसाईगांव सीट से जोवेल टुडू (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), जिरोन बसुमतारी (UPPL), ध्रुबा कुमार ब्रह्म नारजारी (BPF), खैरुल अनम खांडाकर (AIUDF) के अलावा उत्तम कुमार तालुकदार, कमल रॉय, उस्मान गनी एसके और अब्दुल हाशम अकंद (सभी निर्दलीय) चुनाव लड़ रहे हैं।
भवानीपुर सीट से फणीधर तालुकदार (BJP), शैलेंद्र नाथ दास (INC) जब्बर अली (एआईयूडीएफ), मिराजुल हक (रोड मैप पार्टी), सिबेन दास (वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल), शौकत अली अहमद के अलावा मैदान में खंफा खुंगुर गोयारी और अरिफुल इस्लाम (सभी निर्दलीय) हैं।
तमुलपुर निर्वाचन क्षेत्र में भास्कर दहल (Congress), ब्रजेंद्र नाथ डेका (गण सुरक्षा पार्टी), जोलेन दैमारी (यूपीपीएल), राजकुमार बारो (वीपीआई) के अलावा गणेश कचारी और यशवंत चौहान (दोनों निर्दलीय) उम्मीदवार हैं।
मरियानी सीट से रूपज्योति कुर्मी (भाजपा), लुहित कोंवर (कांग्रेस), गोपाल चंद्र घटुवार (असम संग्रामी मंच) और संजीव गोगोई (निर्दलीय) उम्मीदवार हैं।
थोवरा में सुशांत बोरगोहेन (भाजपा), मोनूरंजन कोंवर (आईएनसी), कृष्णा गोगोई (भाकपा) के अलावा धाजिया कोंवर और लोहित गोवाला (दोनों निर्दलीय) मैदान में हैं।
गोसाईगांव और तमुलपुर में मौजूदा विधायकों की मौत के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है, जबकि भवानीपुर, मरियानी और थोवरा के निवर्तमान विधायकों ने सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के लिए अपनी सीटों से इस्तीफा दे दिया था। मतगणना दो नवंबर को होगी और समूची चुनावी प्रक्रिया पांच नवंबर तक पूरी हो जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |