/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/01/02/DAILYNEWS-1672637478.jpg)
असम में गुवाहाटी के पास सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। सूत्रों के अनुसार शाम चार बजकर 52 मिनट पर आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.7 आंकी गई है। भूकंप के झटके सीमा पार बंगलादेश और भूटान में भी महसूस किए गए। भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
ये भी पढ़ेंः हिमंत बिस्वा सरमा ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया, अवैध शिकार को खत्म करने के लिए किए गए उपायों को देखा
भूकंप का केन्द्र गुवाहाटी से 18 किलोमीटर की दूरी पर केंद्रित था और इस कारण आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों और इमारतों से बाहर निकल आए।
ये भी पढ़ेंः फरार गैंडा शिकारी का शव ब्रह्मपुत्र में तैरता मिला
इससे पहले फरवरी महीने में असम के नगांव जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप शाम 4:18 बजे आया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.0 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। हालांकि भूकंप से किसी के भी हताहत और नुकसान नहीं हुआ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |