असम (Assam) में कोविड-19 (Covid-19) के 273 नए मामले आने से शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या 6,04,809 हो गई जबकि पांच और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 5,921 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 2690 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 5,94,851 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 345 लोग ठीक हो गए। राज्य में अब तक 2.39 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।

असम (Assam) में 1.94 करोड़ लोग कोविड-19 (Covid-19) रोधी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं, वहीं 63.43 लाख लोग दोनों खुराक ले चुके हैं।