/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/11/1-1633934555.jpg)
असम में कोरोना वायरस (Corona virus in assam) के 207 नए मामले सामने आए, 362 रिकवरी हुईं और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामले 2,299 हो गए हैं।
वहीं कुल मामले 6,05,847 हो गए हैं। वहीं कोरोना (corona) से राज्य में कुल रिकवरी- 5,96,263 हुए हैं। इसके साथ ही अबतक कोरोना (Corona death) से 5,938 मरीज मारे जा चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |