
इस समय कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है। इस बीमारी की चपेट में भारत के अन्य हिस्सों समेत पूर्वोत्तर के राज्य भी आ चुके हैं। लेकिन अब खुशखबरियां भी लगातार आ रही है, क्योंकि कोरोना की चपेट में आए कई मरीज अब ठीक होकर घर लौट रहे हैं।
पहली खुशखबरी असम से आई है जहां कोरोना से संक्रमित हुए 2 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब इन लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा। यह जानकारी वित्तमंत्री ने खुद अपनी ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने यह भी लिखा है कि इन दोनों ही लोगों को 4 टेस्ट हो चुकें हैं जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
Pleased to share that I & MOS @Pijush_hazarika monitored discharge of 2 #COVID patients today - Md Arshad & Md Rizuwan - from MMCH after their 4 successive tests came as negative. They will now be sent for home quarantine.
Total cured patients in #Assam - 11 pic.twitter.com/2ASaCiNCip
इसी के साथ ही असम में अब तक 11 मरीज ठीक हो चुके हैं। असम सरकार को चीन से 50000 पीपीई किट मिल चुकी है। इसके बाद अब कोरोना को लेकर लोगों की टेस्टिंग में तेजी आएगी और इस बीमारी को जल्द ही ठीक किया जा सकेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |