/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/12/01-1607748417.jpg)
असम सरकार ने मंगलवार को बताया कि 27 दिसंबर तक कोविड-19 के 1357 ऐसे मरीजों की मौत हुई है जो अलग अलग बीमारियों से पीड़ित थे। यह कोरोना वायरस के कारण मौत के आधिकारिक आंकड़े 1037 से अलग है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने विधानसभा को सूचित किया कि मार्च में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से राज्य में वायरस से संक्रमित होने वाले 2394 लोगों की मौत हुई है।
सरमा ने पहले कई बार कहा है कि कोविड-19 के कई सौ और मरीजों की मौत हुई है लेकिन सरकार के मृत्यु ऑडिट बोर्ड ने इन मौतों को कोरोना वायरस के कारण होने वाली मृत्यु के आंकड़ों में शामिल नहीं किया, क्योंकि उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |