/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/26/a-1619425605.jpg)
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण असम में कक्षा 11वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। इस संबंध में उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इस परीक्षा के लिए दो लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। वहीं असम बोर्ड ने सेकंडरी 11 मई 2021 से होने वाली हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा और 12वीं परीक्षा को भी अलगे आदेश तक पोस्टपोन कर दिया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा नियंत्रक पंकज बोरठाकुर ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि कक्षा 11 की परीक्षा रद्द कर दी गई है। जिन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।
कोरोना के मामलों को देखते हुए असम में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को पहले ही स्थगित किया जा चुका है। बोर्ड इन दोनों कक्षाओं के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर नई परीक्षा तिथि जारी करेगा।
पंजाब सहित कई राज्यों में आठवीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया गया है। वहीं कोरोना के कारण यूपी और राजस्थान सहित कई राज्यों में निर्धारित समय से पहले ही गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |