
नई दिल्ली। 15 अगस्त को देशभर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान राजनीति जगत से लेकर बॉलीवुड, खेल जगत आदि जगहों से अपने क्षेत्र के दिग्गजों ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान देश के 53 वर्षीय पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर कहा, ‘मन में स्वतंत्रता, शब्दों में विश्वास, हमारी आत्मा में गर्व। इस स्वतंत्रता दिवस पर देश को नमन।’
यह भी पढ़े : Horoscope Today 21 August : आज का दिन इन राशि वालों के लिए भारी, बचकर पार करें समय, पढ़ें संपूर्ण राशिफल
प्रसाद द्वारा शेयर किए गए तस्वीर के बाद उनके चाहने वाले उनको लेकर काफी चिंतित हो गए हैं। दरअसल चिंता होने की बात भी है। दिग्गज तेज गेंदबाज साझा किए गए तस्वीर में काफी दुबले पतले नजर आ रहे हैं। फैंस ने भी उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए यही सवाल कर रहे हैं।
Freedom in the mind, Faith in the words, Pride in our Souls.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 15, 2022
Salute the nation on this #IndependenceDay pic.twitter.com/M8tmJseAci
प्रसाद के इस तस्वीर पर उनके चाहने एक फैंस ने सवाल करते कहा है, ‘या तो फोटोग्राफर खराब है या आप अच्छे स्वास्थ्य में नहीं हैं। जो भी हो, आपको इस तरह देखना दर्दनाक लगता है। आशा है कि आप अच्छे हैं।’ वहीं एक अन्य फैंस ने लिखा, ‘जय हिंद, सर अपनी सेहत का ख्याल रखें।’
यह भी पढ़े : बुध देव राशि परिवर्तन : 21 अगस्त से शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन, इन राशियों का सोया हुआ भाग्य जागेगा
प्रसाद ने अपने फैंस को उनके स्वास्थ के प्रति विचलित होते देखकर जवाब भी दिया है। भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया है कि वह अरुणाचल की पहाड़ियों के पास तिरुवनमलाई में एक कठिन साधना में लीन थे। इस दौरान वह बहुत हल्का भोजन ले रहे थे। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में उनका वजन कम हुआ है। हालांकि वह मौजूदा समय में काफी ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं। आपकी चिंताओं के लिए आभार। जल्द ही मैं अपना वजन वापिस हासिल कर लूंगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |