/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/04/a-1614830012.jpg)
वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी अब हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म भेड़िया में नज़र आएगी। इसकी शूटिंग के लिए वरुण और कृति बुधवार को अरुणाचल प्रदेश पहुंच गये, जहां फ़िल्म का बड़ा हिस्सा शूट किया जाना है। शूटिंग शुरू करने से पहले फ़िल्म की टीम ने मुख्यमंत्री पेमा खंडू और दूसरे अहम लोगों से मुलाक़ात की।
भेड़िया एक हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म है, जिसका निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं, जबकि निर्देशन अमर कौशिक का है। अमर इससे पहले दिनेश विजन के साथ स्त्री बना चुके हैं। भेड़िया अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी। भेड़िया की टीम बुधवार को प्राइवेट जेट के ज़रिए मुंबई से अरुणाचल प्रदेश पहुंची। मुख्यमंत्री से मीटिंग के दौरान वरुण, कृति, अभिषेक बनर्जी और निर्माता दिनेश विजन समेत पूरी टीम मौजूद रही।
वरुण के साथ कृति की यह दूसरी फ़िल्म है। इससे पहले दोनों 2015 में आयी दिलवाले में पेयर अप हुए थे, जिसमें शाह रुख़ ख़ान और काजोल ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। 21 फरवरी को वरुण ने मोशन पोस्टर के साथ फ़िल्म का एलान किया था। वरुण ने वीडियो के साथ लिखा था- स्त्री जी और रूही जी को भेड़िया का प्रणाम। इसके साथ उन्होंने इन दोनों फ़िल्मों की स्टार कास्ट को भी टैग किया था। रूही 11 मार्च को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म में जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, स्त्री में राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं।
वरुण ने 24 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी, जो एक फैशन डिज़ाइनर हैं। वरुण की पिछली फ़िल्म कुली नम्बर 1 अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी, जिसमें सारा अली ख़ान फीमेल लीड में थीं। सिनेमाघरों में वरुण की आख़िरी रिलीज़ 2020 में आयी स्ट्रीट डांसर 3डी है। वहीं, कृति सेनन बतौर लीड एक्ट्रेस इससे पहले पानीपत में नज़र आयी थीं, जो 2019 में रिलीज़ हुई थी।
It was lovely meeting Shri @amarkaushik Ji, a popular Bollywood Director today during his call on with producer team of movie #Bhediya. Shri Kaushik Ji grew up in Arunachal. His father was a forest ranger who worked for the Indian Forest Service and his mother a school teacher. pic.twitter.com/8TfnKMqvCi
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) March 3, 2021
Pleased to meet Bollywood Star Shri @Varun_dvn Ji & @kritisanon Ji and their team during their call on. They are in Arunachal to shoot for the movie #BHEDIYA. Happy to know they are enjoying their time here and are keen on promoting #Arunachal as popular film destination. pic.twitter.com/MXcmoIRjSL
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) March 3, 2021
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |