कटिहार। भारत-चीन के बीच तवांग में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प के बीच भारतीय वायुसेना की पूर्वी कमान गुरुवार और शुक्रवार यानी 15-16 दिसंबर से दो दिवसीय युद्धाभ्यास शुरू कर चुकी है। ये एक्सरसाइज असम और अरुणाचल प्रदेश सहित उत्तर पूर्व के सभी राज्यों की एयर स्पेस में की जा रही है। जाहिर है सीमावर्ती जिलों के लोग भी भारत-चीन तनाव को लेकर सतर्क तो हैं, लेकिन टेंशन में भी हैं। इसी बीच बिहार के कटिहार में इस युद्धाभ्यास से एक दिन पहले बुधवार को कुछ ऐसा हुआ कि एकबारगी हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा - Uniform civil code भारत को हिंदू राष्ट्र में बदलने की कोशिश

दरअसल, कटिहार मेडिकल कॉलेज में अचानक हेलीकॉप्टर उतरते देख कॉलेज प्रशासन और छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि मौसम की खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को कटिहार मेडिकल कॉलेज में प्रिकॉशनरी लैंडिंग करवाना पड़ा। हालांकि, थोड़ी देर के लिए लोगों की धड़कन बढ़ गई थी।

यह भी पढ़ें- मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले चार विधायक बीजेपी में शामिल

बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में एक निजी कंपनी के सर्वे से जुड़े अधिकारी और पायलट झारखंड देवघर से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रहे थे। इसी दौरान मौसम के खराबी के कारण कटिहार मेडिकल कॉलेज में हेलीकॉप्टर का प्रिकॉशनरी लैंडिंग करवाना पड़ा। फिलहाल कंपनी के तरफ से कटिहार प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी भी दे दी गयी है।