/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/23/7403012019114311-1640240131.jpg)
चीन (China) की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल तवांग (Tawang) में मौसम की पहली बर्फबारी ने पहाड़ों को चादर ओढ़ाना शुरू कर दिया है। इस बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है, वहीं स्थानीय लोग भीषण सर्दी की तैयारी कर रहे हैं, जहां तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है।
Tawang experiences first snowfall of the year in township area today@PemaKhanduBJP @MyGovArunachal @tourismgoi @ArunachalTsm @incredibleindia pic.twitter.com/9RSsdcNQ8V
— Diprotawang (@diprotawang) December 22, 2021
सीमांत राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में तवांग और बुम ला दर्रे की यात्रा करने वाले पर्यटकों ने मौसम की पहली बर्फबारी का अनुभव किया है। अरुणाचल के तवांग जिले में तापमान -2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दूसरी ओर, ईटानगर राजधानी क्षेत्र (ICR) में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।तवांग के सफेद होते ही पर्यटक सड़कों और घाटियों में बर्फबारी (snowfall) का लुत्फ उठाने पहुंचे। वहीं, भारी बर्फबारी के कारण कई वाहन भी सड़क पर फंस गए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |